उत्तर प्रदेश

7 साल से जिसके रेप – हत्या के आरोप में काट रहा है जेल में सजा, वह मिली जिंदा; अलीगढ़ से हुई थी लापता

7 साल से जिसके रेप - हत्या के आरोप में काट रहा है जेल में सजा, वह मिली जिंदा; अलीगढ़ से हुई थी लापता

अलीगढ़ में चौंकाने वाला हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां से 7 साल पहले लापता हुई किशोरी हाथरस से जिंदा मिल गई है.

वह नाम बदलकर रह रही थी. यही नहीं वो शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. दूसरी तरफ इसी लड़की की हत्या और अपहरण के आरोप में एक युवक 7 साल से जेल काट रहा है. मामला गोंडा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार 7 साल पहले मृत हो चुकी किशोरी युवती होने के बाद हाथरस से पुलिस ने बरामद की है.

जबकि युवती के हत्या के आरोप में विष्णु नाम का युवक पिछले 7 साल से इस युवती के किशोरावस्था में रहते हुए अपहरण कर हत्या के मामले में जेल काट रहा है. 7 साल पहले आगरा में मिले एक अज्ञात शव को अपनी बेटी के शव के रूप में शिनाख्त करने वाले पिता ने भी बरामद युवती को अपनी वही बेटी बताया है. जेल में बंद युवक विष्णु की मां व परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

कथावाचक ने लापता किशोरी की पहचान जानकारी के अनुसार पिछले दिनों थाना गोंडा के ढांठौली गांव निवासी सुनीता वृंदावन के एक भागवताचार्य के साथ उच्चाधिकारियों के साथ ही एसएसपी से मिली थी. उन्होंने बताया कि उनके निर्दोष बेटे को गांव की एक किशोरी के अपहरण और हत्या के जुर्म में जेल भेजा गया है. कुछ समय पहले उन्हें सूचना मिली कि वह लड़की जिंदा है. किसी के साथ शादी कर कहीं रह रही है. यह सुनकर अचंभित एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाना पुलिस को गंभीरता से जांच कर सच्चाई का पता लगाने का निर्देश दिया. इसके बाद थाना पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की और उक्तयुवती को जिला हाथरस से बरामद कर सोमवार को कोर्ट में 164 के बयान व डीएनए की अपील के साथ पेश किया. विष्णु की मां ने लगाई न्याय की गुहार

वहीं, विष्णु को न्याय दिलाने के लिए उसकी मां सुनीता का सहयोग कर रहे वृंदावन निवासी भागवताचार्य उदय कृष्ण शास्त्री ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उक्त किशोरी के किसी युवक के साथ प्रेम संबंध थे. वह अपने उसी प्रेमी के साथ भागकर हाथरस के एक गांव में पहुंच गई थी. जिसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब वह उस गांव में भागवत करने के लिए गए थे और वहां उस किशोरी का फोटो दिखा कर गांव में पूछताछ की.तो वहां ग्रामीणों ने उस किशोरी को कई वर्ष पूर्व भाग कर आने की जानकारी दी। जो कि 7 साल बाद युवती हो चुकी थी.

भागवताचार्य ने पोस्टमार्टम पर उठाए सवाल

भागवताचार्य उदय कृष्ण शास्त्री ने सवाल यह भी उठाया है अगर यह युवती वही किशोरी है जिसके शव की शिनाख्त उसके पिता ने 7 वर्ष पूर्व की थी. तो सवाल खड़ा होता है कि आखिर वह शव किसका था, जिसकी शिनाख्त इसके रूप में करके पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूर्ण कर अंतिम संस्कार करा दिया गया था.

7 साल पहले पुलिस ने विष्णु को किया था अरेस्ट दरअसल घटनाक्रम के अनुसार 17 फरवरी 2015 को गांव के एक किसान द्वारा पुलिस को दी गई गुमशुदगी की तहरीर में कहा गया कि उनकी 10वीं में पढ़ने वाली बड़ी बेटी लापता है. उसके लापता होने के पीछे परिवार ने गांव की विधवा महिला सुनीता के इकलौते बेटे विष्णु पर संदेह जताया. कई माह तक चली जांच में पुलिस किशोरी का सुराग नहीं लगा सकी. कुछ समय बाद आगरा में एक किशोरी की लाश मिली. उसके शरीर पर मिले कपड़ों के आधार पर गोंडा निवासी किशोरी के परिवार भागवताचार्य ने पोस्टमार्टम पर उठाए सवाल

भागवताचार्य उदय कृष्ण शास्त्री ने सवाल यह भी उठाया है कि अगर यह युवती वही किशोरी है जिसके शव की शिनाख्त उसके पिता ने 7 वर्ष पूर्व की थी. तो सवाल खड़ा होता है कि आखिर वह शव किसका था, जिसकी शिनाख्त इसके रूप में करके पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूर्ण कर अंतिम संस्कार करा दिया गया था.

7 साल पहले पुलिस ने विष्णु को किया था अरेस्ट दरअसल घटनाक्रम के अनुसार 17 फरवरी 2015 को गांव के एक किसान द्वारा पुलिस को दी गई गुमशुदगी की तहरीर में कहा गया कि उनकी 10वीं में पढ़ने वाली बड़ी बेटी लापता है. उसके लापता होने के पीछे परिवार ने गांव की विधवा महिला सुनीता के इकलौते बेटे विष्णु पर संदेह जताया. कई माह तक चली जांच में पुलिस किशोरी का सुराग नहीं लगा सकी. कुछ समय बाद आगरा में एक किशोरी की लाश मिली. उसके शरीर पर मिले कपड़ों के आधार पर गोंडा निवासी किशोरी के परिवार ने अपनी बेटी के शव के रूप में पहचान करते हुए विष्णु को अरेस्ट कर लिया.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!