*मुजफ्फरनगर – कार्तिक माह मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बीडीडीएस, एसचैक व डॉग स्कवाड द्वारा शुक्रताल स्थित मेला स्थल पर चलाया गया सघन चैकिंग अभियान*
*मुजफ्फरनगर - कार्तिक माह मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बीडीडीएस, एसचैक व डॉग स्कवाड द्वारा शुक्रताल स्थित मेला स्थल पर चलाया गया सघन चैकिंग अभियान*



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस कार्तिक मास मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में आज दिनांक 1.11.2025 को बीडीडीएस, डॉग स्कवाड एवं एसचैक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ शुक्रताल स्थित मेला स्थल पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान टीम द्वारा मेला स्थल, पार्किंग स्थलों, अस्थायी स्टालों, सिटिंग एरिया, मंदिर परिसर, मार्गों, तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गहनता से सर्चिंग एवं एंटी-सबोटाज चैकिंग की गयी। इस दौरान संदिग्ध वस्तुओं, व बैग आदि की जांच कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक कदम उठाए गए। टीम द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु समस्त संवेदनशील स्थानों पर मेटल डिटेक्टर, हैंड-हेल्ड स्कैनर आदि उपकरणों से जांच की गयी।
मुजफ्फरनगर पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि कार्तिक मेला में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत डायल- 112 या निकटतम पुलिस कर्मी को दें तथा कार्तिक मास मेले को सकुशल व सुरक्षित सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*


