मुजफ्फरनगर

01 टॉप-10, हिस्ट्रीशीटर, वांछित अभियुक्त ने थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण

01 टॉप-10, हिस्ट्रीशीटर, वांछित अभियुक्त ने थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण


थाना खतौली, मुज़फ्फरनगर

अवगत कराना है कि आज दिनांक 08.06.2022 को 01 शातिर अभियुक्त द्वारा *कार्यवाही के डर से थाना खतौली पहुंचकर आत्मसमर्पण* किया गया। अभियुक्त थाना खतौली से अवैध शस्त्र फैक्ट्री के अभियोग में वांछित अपराधी है।

*अपराधी का नाम व पता-*
*1.* राजवीर सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम रामनगर थाना खतौली, मुजफ्फरनगरI

*नोटः-* अभियुक्त राजवीर उपरोक्त *थाना खतौली का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर (H.S. No- 21 A) अपराधी* है, जिस पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री, अवैध शराब आदि जैसी धाराओं में 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

*मीडिया सैल*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!