SSP विनित जायसवाल के निर्देशन में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद कर तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
SSP विनित जायसवाल के निर्देशन में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद कर तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

*SSP विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद कर तीन तस्करों को किया गया गिरफ्तार*
जनपद मुजफ्फरनगर में एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों को पकड़ने के लिए दिन रात कई अभियान चलाए गए हैं। नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर पुलिस का शिकंजा लगातार जारी है उसी क्रम में मुजफ्फरनगर पुलिस ने एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में नशे के कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही की है, बीती रात जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत फुगाना पुलिस ने बड़ी सतर्कता से कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वाले 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर फुगाना पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर की गई कड़ी कार्यवाही की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया की फुगाना पुलिस ने दबिश देकर 3 नशा तस्करों को फौजी मेडिकल स्टोर ग्राम खरड़ के पास से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से लगभग 3 लाख रु की कीमत के नशे के पदार्थ बरामद हुए हैं। पकड़े गए नशा तस्करों उमेश, मोहन ,अर्पित मलिक ने बताया कि मोहन बाहर से अवैध मादक पदार्थ लाकर मेडिकल स्टोर पर सप्लाई करता था जहां बिना परिचय और बिना बिल के नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गणों के कब्जे से पुलिस को भारी मात्रा में नशीली गोलियां कैप्सूल इंजेक्शन, मोटरसाइकिल समेत 3 लाख रू की नकदी बरामद हुई है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ ही पुलिस अभियुक्तों से अन्य जानकारी कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है