जनपद मुजफ्फरनगर वासियों को अवगत कराना है की पिछले एक माह से कोरोना की भयावता को देखते हुए ज़िला प्रशांशन ने रामा गैस के साथ मिलकर होम आयसलेशन वाले मरीज़ों के लिए आइटीआइ कॉलेज मेरठ रोड पर ऑक्सिजन सिलेंडर भरवाने की व्यवस्था बनाई थी जिससे ज़िले के हज़ारों की संख्या में मरीज़ों को गैस उपलब्ध हो पायी व काफ़ी हद तक मरीज़ घर रहकर ही ठीक भी हुए। ऑक्सिजन गैस आपूर्ति के लिए बनाए गए नोडल अफ़सर रनविजय सिंह व रामा गैस के स्वामी अंकित संगल द्वारा इस पूरे ऑक्सिजन वितरण को बख़ूबी अंजाम दिया गया। पिछले एक सप्ताह से कोरोना की रफ़्तार कम होने से मरीज़ों में काफ़ी कमी को देखते हुए प्रशाशन ने जल्द ही इस व्यवस्था को बंद कर वापिस पहले की तरह मेडिकल गैस विक्रेताओं से ऑक्सिजन गैस वितरित करवाने का निर्णय लिया है। पूर्व की भाती ज़िले में महावीर चौक स्तिथ कुमार गैस व भारत ऑक्सिजन और अंसारी रोड स्तिथ रामा गैस पर ही होम आयसलेशन वाले मरीज़ों को गैस उपलब्ध होगी