रविवार को भोकरहेड़ी में होगा खाप पंचायत व असपा के सम्मेलन का आयोजन
रविवार को भोकरहेड़ी में होगा खाप पंचायत व असपा के सम्मेलन का आयोजन

निकाय चुनाव को लेकर भोकरहेड़ी में सरगर्मियां हुई तेज़*
मुज़फ्फरनगर:—–नगर निकाय चुनाव को लेकर भोकरहेड़ी में चुनावी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। आगामी रविवार को जाट बिरादरी की सर्वखाप पँचायत की तैयारियां शुरू हो गयी है। तो दूसरी ओर आज़ाद समाज पार्टी के सम्मेलन का आयोजन भी कस्बे में होगा। दोनों कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।*
नगर पंचायत भोकरहेड़ी में सर्व खाप की पंचायत को लेकर जारी तैयारियों के सम्बंध में सभासद पति रामबीर सिंह ने बताया कि कस्बे के बस स्टेण्ड पर स्थित इन्टरकॉलिज में जाट समाज की सर्व खाप पंचायत होनी है।जिसमे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत मुख्य अथिति के रूप में भाग लेगें।पँचायत का आयोजन आपसी भाई –चारे को बढ़ावा देने व सामाजिक सदभाव के लिये किया जा रहा है। जिसमे समाज के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर भविष्य की रणनीति बनाई जायेगी
*दूसरी ओर आज़ाद समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष चाँद खान ने बताया आगामी 13 नवम्बर को बस स्टेंड के पास स्थित अम्बेडकर धर्मशाला में पार्टी के द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।जिसमे आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी संस्थापक चन्द्र शेखर मुख्य अथिति के रूप में भाग लेंगे।