सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए अखिलेश, बोले- भाजपा भावनाओं को नहीं समझती
सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए अखिलेश, बोले- भाजपा भावनाओं को नहीं समझती

नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों ने बुधवार को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए 12 राज्यसभा सदस्यों के निलंबन को लेकर संसद परिषद में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेता अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत विपक्ष के अन्य नेता उपस्थित रहे।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री लाल रंग के बारे में पहले भी बोल चुके हैं, लाल रंग भावनाओं का है और भाजपा भावनाओं को नहीं समझती है। इसी बीच सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद कि वो हमारी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। उनके लिए खतरा है कि लोग लाल टोपी पहन कर बड़ी संख्या में आ रहे हैं, उनके लिए ये खतरे की घंटी है।
Delhi: The 12 suspended Rajya Sabha MPs continue their protest against their suspension, at the Gandhi Statue in Parliament premises.
रद्द हो सांसदों का निलंबन
राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल लगातार सरकार से इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने पार्टी संसदीय दल की बैठक में कहा कि यह निलंबन अभूतपूर्व और अस्वीकार्य है। हम निलंबित सांसदों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।