ब्रेकिंग न्यूज़

त्यागी समाज द्वारा भाजपा का विरोध जारी,,पुरकाजी विधानसभा के गांव रई में भाजपा के विरोध में गांव के गेट पर ग्रामीणों ने लगाया बैनर

त्यागी समाज द्वारा भाजपा का विरोध जारी,,पुरकाजी विधानसभा के गांव रई में भाजपा के विरोध में गांव के गेट पर ग्रामीणों ने लगाया बैनर

मुजफ्फरनगर।पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में जहां पर त्यागी भुमिहार समाज बहुतायत संख्या में रहता है वहा पर नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर समाज में भाजपा के प्रति विरोध देखने को मिल रहा है,

पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जनपद में त्यागी समाज के गांव में भाजपा के विरोध में पोस्टर बाजी शुरू हो चुकी है जिस पर लिखा है हमारी भूल कमल का फूल और भाजपा नेताओं का गांव में प्रवेश बंद है इसी कड़ी में शनिवार देर शाम पुरकाजी विधानसभा के त्यागी समाज के गांव रई में भाजपा के विरोध में गांव के बहार गेट पर भाजपा के विरोध में ग्रामीणों ने एक बड़ा बैनर लगा दिया जिस पर लिखा है यह आदर्श गांव रेई त्यागियों का बाहुल्य गांव है श्रीकांत त्यागी के समर्थन में रेई गांव में भाजपा का बहिष्कार करता है कोई भी भाजपा का नेता गांव रेई में ना आये।

गांव वासियों ने कहा हमारा पूरा समाज 98% भाजपा को वोट करता है उसके बावजूद भाजपा हमारा शोषण करने पर लगी हुई है भाजपा के नोएडा सांसद महेश शर्मा श्रीकांत त्यागी प्रकरण में जानबूझकर नेतागिरी कर रहे हैं,ग्रामीणों का कहना है श्रीकांत द्वारा महिला के साथ गाली गलौज करने को कोई भी सभ्य समाज समर्थन नहीं कर सकता है और हम भी नही करते है इसमें जो भी धाराएं लगती हो वह श्रीकांत त्यागी पर लगनी चाहिए, वही श्रीकांत के फरार हो जाने के बाद श्रीकांत त्यागी की मम्मी और पत्नी को पुरुष थाने में रखा गया क्या वह महिला नहीं थी और जो लोग श्रीकांत त्यागी के घर पर बिजली पानी काटे जाने के बाद उसके छोटे दो बच्चे वह छोटी बहन और पालतू कुत्ते के लिए खाने-पीने की सामग्री लेकर पहुंचे थे जिसके लिए उन्होंने सोसायटी के गेट पर एंट्री भी की थी उसके बावजूद सांसद महेश शर्मा ने उन लोगों को गिरफ्तार करा दिया यह बोलते हुए भी है श्रीकांत त्यागी के गुंडे हैं और सभी 5 लड़कों को जेल भेज दिया गया जिसका त्यागी समाज विरोध करता है और अपनी मां बहनों के सम्मान में आज त्यागी समाज मैदान में हैं इसीलिए हमने गांव बैनर लगा दिए है भाजपा नेताओं का गांव में प्रवेश बंद है इसीलिए हम किसी भी भाजपा नेताओं को गांव में एंट्री नहीं करने देंगे।।

IMG-20240214-WA0009
IMG-20240214-WA0010
IMG-20240214-WA0008

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!