ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, 05 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद”
वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, 05 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद"

थाना पुरकाजी, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 27.06.2021 को थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही 01 वाहन चोर अभियुक्त को शेरपुर पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा दिनांक 25.06.21 को थानाक्षेत्र पुरकाजी से सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल को चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पर CN-126/21 US-379 IPC पंजीकृत है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* जोनी पुत्र कोमल सिह निवासी अलीपुर माखन लायकपुरी थाना मण्डावर जनपद बिजनौर।
*बरामदगी-*
*1.* 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर। *2.* चोरी की हुई मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स UP 12 V 5099 (CN- 126/21 US- 379 IPC से सम्बन्धित) *3.* चोरी की हुई 04 अन्य मोटरसाइकिल (03 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर व 01 रॉयल एनफिल्ड बुलेट)
*मीडिया सेल*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*