*भारत विकास परिषद सम्राट शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया विशाल भंडारे का आयोजन*
*भारत विकास परिषद सम्राट शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया विशाल भंडारे का आयोजन*

भा वि प सम्राट शाखा मु नगर द्वारा आज दिनांक 15 -5 -2025 को * शांति देवी जैन* की पुण्य स्मृति में एक *विशाल भंडारे* का आयोजन/ समारोह *जैन स्थानक* आर्य समाज रोड (डीएवी इंटर कॉलेज के सामने) पर आयोजित किया गया। इस समारोह के
मुख्य अतिथि * सुगन जैन एडवोकेट* (प्रांतीय उपाध्यक्ष)।
चेयरमैन – *नीरू- किमतीलाल जैन* एवं
*नीरू -जीवन जैन*
प्रायोजक- * शांति देवी हंसराज जैन परिवार*
सभी अतिथियों का पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
समारोह में 15 सदस्य (पुरुष एवं मातृशक्ति) उपस्थित रहे जिन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों को भोजन करा कर धर्म एवं पुण्य लाभ कमाया।
प्रां उपाध्यक्ष सुगंध जैन (एडवो) द्वारा सम्राट शाखा एवं उसके अध्यक्ष को उन्हें अपने यहां आमंत्रित कर एवं मुख्य अतिथि बनाने के लिए बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया तथा शाखा को इस प्रकार के नेक एवं पुण्य कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। अन्य वक्ताओं ने भी इसी प्रकार के भाव व्यक्त किये। अंत में अध्यक्ष प्रवीन कुमार द्वारा सभी को भंडारे के प्रसाद के लिए आमंत्रित कर तथा सभी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए समारोह समाप्त करने की घोषणा की।
संचालन सुनील गर्ग जी द्वारा किया गया।
इं० पीके गुप्ता
सचिव