मुजफ्फरनगर
खतौली विधानसभा–15 उपचुनाव के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु तहसील बुढाना में राजनैतिक पार्टियों के हार्डिंग एवं बैनरो को उतरवाया गया
खतौली विधानसभा–15 उपचुनाव के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु तहसील बुढाना में राजनैतिक पार्टियों के हार्डिंग एवं बैनरो को उतरवाया गया

*डी एम वार रूम मुज़फ्फरनगर*खतौली विधानसभा उपचुनाव –तहसील बुढाना
जनपद की खतौली विधानसभा–15 उपचुनाव की आयोग द्वारा तारिखों की घोषणा के उपरांत से ही जनपद में प्रशासनिक अधिकारी हाई अलर्ट पर है एवं आदर्श आचार संहिता के पालन कराने हेतु तत्पर है इसी के क्रम में आज *दिनांक 09-11-2022* को तहसील बुढाना में उपजिलाधिकारी बुढाना श्री अरूण कुमार के नेतृत्व में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु राजनैतिक पार्टियों के हार्डिंग एवं बैनरों को उतरवाया गया।