
चरथावल। कुटेसरा में आग लगने से एक बच्चे समेत दो लोग झुलस गए। मौके पर बंधा मवेशी आग की चपेट में आकर जख्मी हो गया। दमकल विभाग की गाड़ियों ने गांव पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने झुलसे लोगों को हास्पिटल भिजवाया।
गांव के किसान मुस्तफा का मकान और घेर एक स्थान पर है, घेर में पशु बंधे रहते है। बृहस्पतिवार शाम बाहरी हिस्से में स्थित घेर में बंधे पशुओं के नीचे बच्चों ने घास में आग लगा दी। जहां पशु बंधे थे, वहां डीजल का ड्रम रखा हुआ था। कूड़े में लगी आग की लपटें डीजल के ड्रम तक पहुंच गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से मौके पर मौजूद नौ साल का अकदस झुलस गया। जबकि आग की चपेट में आई भैंस को बचाने गए अहमद का हाथ झुलस गया। भैंस भी बुरी तरह झुलस गई थी। अचानक आग की लपटें आसमान छूने लगी, तो गांव में अफरातफरी मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
जिला मुख्यालय से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में ग्रामीणों के साथ मशक्कत की। आग से झुलसे लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बताया घायल मामूली रूप से झुलसे है।