ताजा ख़बरेंमुजफ्फरनगर

सराहनीय: सरदार बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) मुजफ्फरनगर एवं साक्षी वेलफेयर सोसाइटी मुजफ्फरनगर द्वारा की नई पहल, क्रिया विधि से होगा मृतक का अंतिम संस्कार

सराहनीय: सरदार बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) मुजफ्फरनगर एवं साक्षी वेलफेयर सोसाइटी मुजफ्फरनगर द्वारा की नई पहल, क्रिया विधि से होगा मृतक का अंतिम संस्कार

मुज़फ्फरनगर

कोरोना काल में ऐसी भयानक स्थिति देखी जा रही है कि कोरोना के भय से कुछ लोग मृत्यु के दौरान उनकी अंतिम क्रिया में करने में दिक्कत देखने में आ रही है। कहीं-कहीं ऐसी स्थिति भी है कि पूरा परिवार कोरोना पॉज़िटिव है। वह बाहर नहीं निकल सकते, और मृतक परिजन का अंतिम संस्कार क्रिया विधि से भी नहीं हो पा रहा है।

सरदार बलजीत सिंह की पहल
एक खास बातचीत में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह ने कहा कि ईश्वर ना करे ऐसी स्थिति उत्पन्न हो कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप में यदि किसी की मृत्यु हो जाये और उसके परिवार में कोई कोरोना पॉज़िटिव है तो मृतक की क्रिया विधि के साथ अंतिम संस्कार में कठिनाई हो रही हो तथा मृतक के रिश्तेदार या परिवार वाले सहयोग नहीं कर सकते हो तो मैं स्वयं एवं साक्षी वेलफेयर सोसायटी (मुज़फ्फरनगर) क्रांतिकारी शालू सैनी एवं उनकी टीम का मृतक के परिजनों को भरपूर सहयोग रहेगा

धर्म के अनुसार किया जाएगा अंतिम संस्कार
सरदार बलजीत सिंह कहते हैं कि ऐसी स्थिति में मृतक के परिजन संकोच न करते हुए मुझसे या साक्षी वेलफेयर सोसाइटी से सीधा सहयोग ले सकते हैं। मृतक चाहे किसी भी धर्म का हो, उसका अंतिम संस्कार संपूर्ण क्रिया विधि के अनुसार ही होना चाहिए। कोरोना की भयावह स्थिति में कहीं कहीं ऐसा देखने को मिल रहा है कि पूरा परिवार कोरोना पॉज़िटिव है वह बाहर नहीं निकल सकते, ईश्वर न करे कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो, फिर भी किसी भी कारणवश मुज़फ्फरनगर एवं आसपास किसी के साथ ऐसी स्थिति पैदा होती है कि मृतक के परिजन एवं रिश्तेदार उसे सहयोग नहीं कर सकते तो वह मृतक की बॉडी हमें सौंप दें तो उनके धर्म अनुसार ही उनकी अंतिम क्रिया की जाएगी संपर्क सूत्र सरदार बलजीत सिंह 7087914313 क्रांतिकारी शालू सैनी 8273189764

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!