Property Seizure under 14(1) Gangsters Act”
Property Seizure under 14(1) Gangsters Act"

थाना भोपा, जनपद मुजफ्फरनगर
*गौकश अभियुक्त नसीम उर्फ टांडिया पुत्र अनीस क़ुरैशी नि0 ग्राम सीकरी थाना भोपा जनपद मुज़फ्फरनगर के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट 14(1) की कार्यवाही*
अभियुक्त नसीम उर्फ टांडिया पुत्र अनीस क़ुरैशी वर्ष 2007 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
? अभियुक्त नसीम उर्फ टांडिया पुत्र अनीस कुरैशी उपरोक्त के विरुद्ध चोरी, गौकशी, गुण्डा एवं गैंगेस्टर एक्ट जैसी संगीन धाराओं में लगभग 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
*अभियुक्त नसीम उर्फ टांडिया पुत्र अनीस कुरैशी की सीज की गयी चल/अचल सम्पत्ति का विवरण-*
1- ग्राम सीकरी में स्थित 240 वर्ग गज बेनामी संपत्ति
अभियुक्त नसीम उर्फ टांडिया पुत्र अनीस कुरेशी उपरोक्त द्वारा *अवैध तरिके से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति, जिसकी कीमत लगभग 10.50 लाख रुपये है*, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*