मुजफ्फरनगर—–पिछले 1 महीने में 80 करोड़ की संपत्ति पर चला MDA का बुलडोजर
मुजफ्फरनगर-----पिछले 1 महीने में 80 करोड़ की संपत्ति पर चला MDA का बुलडोजर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में माफियाओं एवं अवैध कार्य करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है, सभी जनपदों में माफियाओं एवं अवैध कार्य करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। मुजफ्फरनगर में भी मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहा है। मुजफ्फरनगर का विकास प्राधिकरण पिछले 1 महीने में ताबड़तोड़ कार्यवाही करने के चलते लगातार चर्चाओं में हैं। जनपद के माफियाओं और अवैध रूप से मार्केट, कॉलोनी काटने वालों में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 1 महीने में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण लगभग 80 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कार्यवाही कर चुका है और यह कार्यवाही आगे भी लगातार चलती रहेगी। हाई वे पर अवैध रूप से काटी जा रही लगभग 50 करोड रुपए कीमत की तीन कॉलोनी ओर शहर में लगभग 30 करोड रुपए कीमत की मार्केट पर एमडीए ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की कार्रवाई कर चुका है।।