*शिक्षाऋषि स्वामी कल्याणदेव की 150 वीं जयन्ती पर लगाई गयी छबील*
*शिक्षाऋषि स्वामी कल्याणदेव की 150 वीं जयन्ती पर लगाई गयी छबील*

शिक्षाऋषि, तीन सदी के युगदृष्टा, पद्म भूषण वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की 150वीं जयंती पर आज गांधी पॉलिटेक्निक मुज़फ्फरनगर एलुमनी एसोसिएशन ने गांधी पॉलिटेक्निक मुज़फ्फरनगर के प्रधानाचार्य इंं० राजीव सिंह के सानिध्य व एसोसिएशन के अध्यक्ष इंं० अजय सक्सेना की गरिमामय उपस्थिति में पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं० प्रशान्त कुच्छल व एसोसिएशन सचिव इं० बसन्त कुमार गोयल के संयोजन में स्वामी कल्याणदेव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए जन-मानस के लिए छबील लगाकर मीठे जल का वितरण किया जा रहा ।
गांधी पॉलिटेक्निक मुज़फ्फरनगर एलुमनी एसोसिएशन के आह्वान पर अमित वर्मा के पुत्र मा० अनन्त ने अपने दादा-दादी स्व० मोहनलाल वर्मा व श्रीमती कैलाशवती की पुण्य स्मृति में स्वामी कल्याण देव को समर्पित करते हुए आर ओ सहित वाटर कूलर पॉलिटेक्निक परिसर में संस्थापित कराया ।
कार्यक्रम आयोजन में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इन्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल, मैजिक डांस एकेडमी के संस्थापक कोरियोग्राफर मोहन अरोरा, ललित कुमार, भगत सिंह, तारा चन्द, शिव कुमार, पवन कुमार, बबली शुक्ला आदि का विशेष योगदान रहा ।