*अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) व पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी में होलिका दहन स्थल का किया गया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) व पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी में होलिका दहन स्थल का किया गया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश*

आगामी त्यौहार होली को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहाुदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा आज दिनांक 10.03.2025 को थानाक्षेत्र नई मण्डी के ग्राम तिगाई में होलिका दहन स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उनके द्वारा वहां उपस्थित सम्भ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरूओं से वार्ता कर अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की अपराधिक /अवांछित गतिविधियों के दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। किसी भी प्रकार की अफवाह पर घ्यान न दें। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*