*जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने किया तहसील स्तरीय माध्यमिक विद्यालय अंडर सेवनटीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*
*जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने किया तहसील स्तरीय माध्यमिक विद्यालय अंडर सेवनटीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*

मुज़फ्फरनगर- इंटर कॉलेज भोकरहेडी के खेल परिसर में तहसील स्तरीय माध्यमिक विद्यालय अंडर सेवनटीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर किया और प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करके सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित किया । डा निर्वाल ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धाएं सकारात्मक और खेल भावना के साथ खेली जानी चाहिए। खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है ।जिसमें स्वास्थ्य ,रोजगार ,सम्मान और प्रसिद्धि निहित है। छात्राएं भी खेल के द्वारा अपनी प्रतिभा को विश्व स्तर पर स्थापित कर सकती हैं। प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चौधरी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं छात्रों में आगे बढ़ने की होड़ विकसित करती है और आज अंचल के छात्र भी खेलों में अपना लोहा मनवा रहे है। तहसील जानसठ के माध्यमिक विद्यालयों की इस प्रतियोगिता में चुनी जाने वाली टीम जिला स्तर पर खेलकर प्रदेश स्तर तक का सफर तय कर सकती है। इस अवसर पर प्रबंधक डा कर्णवीर सिंह, सदस्य रामकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह, कवरपाल खलीफा सहित मोरना तथा दूसरे विद्यालयों के प्रधानाचार्य फूल चंद, पंकज माहेश्वरी, पी टी आई अमित राणा, शिक्षक गण उपस्थित रहे।