उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

सराहनीय/मानवीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित”*

सराहनीय/मानवीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित"*


*”सराहनीय/मानवीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित”*

जनपद मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि आज दिनांक 04.05.2022 को *SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा* निम्न सराहनीय/मानवीय कार्य कर अपनी निष्ठा एवं लगन के साथ व्यवसायिक दक्षता को प्रदर्शित करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया तथा भविष्य में इसी प्रकार पूर्ण मनोयोग एवं सूझ-बूझ से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

➡️ *PRV 2232 पर तैनात आरक्षी 1186 अशोक कुमार व चालक आरक्षी पंकज कुमार*, थाना भोपा को दिनांक 01/02.05.2022 की रात्रि लगभग 01.00 बजे 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति नूर अहमद अपनी बेटी की शादी के लिए आटा पिसवाने चक्की पर आये थे, अचानक उनके सीने में दर्द हुआ, रात्रि का समय होने के कारण मदद की उम्मीद कम थी अचानक गश्त कर रही PRV 2232 पर उनकी नजर पडी तो हाथ दिखाकर रोका तथा अपनी समस्या बतायी। समस्या को गंभीरता से लेते हुए PRV 2232 के पुलिस बल ने तत्काल नूर अहमद को गाडी में बैठाया तथा डॉक्टर के पास ले गये, दवा दिलवाई तथा सही होने पर सकुशल घर भेजा गया।

➡️ *PRV 2197 पर तैनात मुख्य आरक्षी 89 मोहन सिंह, आरक्षी1331 सतेन्द्र सिंह, होम गार्ड चालक नितिन*, थाना नई मण्डी को दिनाँक 09.04.2022 को सूचना मिली कि भारतीय वायु सेना की सरकारी गाडी खराब हो गयी है जो चलने की स्थिति में नही है, गाडी में वायु सेना के अधिकारी मौजूद थे। सूचना प्राप्त होने के 05 मिनट के अंदर PRV 2197 मौके पर पहुंची, भारतीय वायु सेना की गाडी को टो करके सर्विस सेन्टर लाये तथा गाडी ठीक कराकर सकुशल गणतव्य के लिए रवाना किया गया।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!