मुजफ्फरनगर
SSP विनीत जायसवाल के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस की वारंटी/वांछितो पर कार्यवाही जारी
SSP विनीत जायसवाल के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस की वारंटी/वांछितो पर कार्यवाही जारी

मुज़फ्फरनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के दिशा निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना सिखेडा मु0नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 21.11.2022 को चलाये जा रहे विशेष अभियान वारंटी/वाछिंत के अर्न्तगत वारंटी अभि0 को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया। गिर0 वारंटी अभियुक्त को समय से मा0न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार शुदा वारंटी अभियुक्त
अरविन्द पुत्र कर्म सिह निवासी ग्राम भण्डूरा थाना सिखेड़ा मु0नगर उम्र करीब 40 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0 112/2017 मु0अ0स0 11/2016 धारा 307/504/506/377/498ए भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम चालानी थाना सिखेडा मु0नगर