
खेत की मेढ़ काटने के विरोध पर गाली गलौज
भोपा : गांव बेहडा थ्रू में खेत की मेढ़ काटने को लेकर किसान ने पडोसी पर गाली गलौज करने तथा विरोध करने पर फावड़ा से प्रहार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेहडा थ्रू निवासी पवन ने दी तहरीर में बताया कि गांव के जंगल में उसके तथा भाई प्रवीण के खेत है। आरोप है कि पड़ोसी किसान आए दिन उनके खेत की मेढ़ काटकर उन्हें परेशान करता रहता है। आरोपित ने उनकी गैर मौजूदगी में उनके खेत को मेढ़ को काट दिया है। सूचना पर दोनों भाई खेत में गए तथा विरोध किया तो आरोपित उनके साथ गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से फावड़ा लेकर भगा। जिसके बाद उन्होंने अपनी जान बचाई। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बतायाकि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।