उत्तर प्रदेश
मेरठ- एसटीएफ ने शामली से एक आईएसआई एजेंट को पकड़ा
मेरठ- एसटीएफ ने शामली से एक आईएसआई एजेंट को पकड़ा

मेरठ की एसटीएफ यूनिट ने खुफिया तंत्र के माध्यम से आईएसआई एजेंट को पकड़ा,
एसटीएफ यूनिट मेरठ लेकर पहुंची,
एसटीएफ कर रही पूछताछ
शामली का कलीम पिछले साल पाकिस्तान में पिस्टल सहित पकड़ा गया, 10 अगस्त को पाकिस्तानी जेल से रिहा होकर भारत आ गया।
आज यूपी STF ने उसे धर दबोचा।
आरोप है कि वो ISI व आतंकियों को रक्षा संस्थानों के फोटो भेज रहा था।
उसके मोबाइल नंबर का वॉट्सएप भी पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था।