मुजफ्फरनगर
हरदोई में थाने के अंदर पुलिस के सामने बीवी को मारी गोली, प्रेमी के साथ भागने से गुस्से में था पति
हरदोई में थाने के अंदर पुलिस के सामने बीवी को मारी गोली, प्रेमी के साथ भागने से गुस्से में था पति

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली थाना परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला को उसके पति ने पुलिस अभिरक्षा में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया,
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला बीती 7 जनवरी को अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। पति ने सुरजीत निवासी बख्तावरगंज जिला शाहजहांपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा रविवार को महिला को बरामद कर थाने लाया गया था,
सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे महिला का पति आया और महिला को देखकर अपना आपा खो बैठा, जिसके बाद पति ने अचानक तमंचा निकालकर महिला को गोली मार दी। गोली लगते ही महिला लहूलुहान होकर गिर पड़ी। घटना से थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने महिला को जिला अस्पताल हरदोई पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई,
