*सखी वन स्टॉप सेंटर के नव निर्मित भवन का हुआ लोकार्पण।*
*सखी वन स्टॉप सेंटर के नव निर्मित भवन का हुआ लोकार्पण।*

योगी आदित्यनाथ जी मा. मुख्यमंत्री महोदय, उत्तर प्रदेश द्वारा स्मृति ज़ुबिन इरानी जी मा. मंत्री महिला एवम बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया सखी वन स्टॉप सेंटर के नवनिर्मित भवन का किया गया ऑनलाइन लोकार्पण*
आज दिनांक *13.10.2023* को सखी वन स्टॉप सेंटर के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के सजीव प्रसारण में जिला चिकित्सालय परिसर, मुजफ्फर नगर में डा वीरपाल निर्वाल माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला पंचायत मुजफ्फरनगर की गरिमामयी उपस्थिति शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
डा वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फर नगर, संजय गर्ग, मितिका गर्ग, रेणु गर्ग, रामकुमार शर्मा, रविन्द्र काकरान, डा एम एस फौजदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा लोकेश गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी, डा प्रशान्त कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा ए के पंवार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा राजीव निगम अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, विपिन कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम को जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार द्वारा पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया।
मा.अध्यक्ष ज़िला पंचायत द्वारा कहा गया कि महिलाओं के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएगा सखी वन स्टॉप सेंटर कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पूजा नरूला केन्द्र प्रबंधक, वन स्टॉप सेंटर,नीना त्यागी संरक्षण अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान, रेणु सिंह ज़िला समन्वयक, सुविधा साहू, शरमीन जैदी, प्रमिला सिंह, सुषमा शर्मा, रजनी भास्कर, अमित कुमार, महिला एवम बाल विकास पुष्टाहार विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ताराचंद वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज से मीना चौधरी प्रवक्ता, गाइड एवम गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रही।