भारत विकास परिषद दिव्य के द्वारा भारत विकास परिषद राष्ट्रीय प्रकल्प “ सरल कन्या विवाह
भारत विकास परिषद दिव्य के द्वारा भारत विकास परिषद राष्ट्रीय प्रकल्प “ सरल कन्या विवाह

भारत विकास परिषद दिव्य के द्वारा दिनांक 08.07.2022 को भारत विकास परिषद राष्ट्रीय प्रकल्प “ सरल कन्या विवाह ” के अन्तर्गत आयु ० वंशिका व चि ० सोनू का विवाह रघुवीर कुंज , गुलशन विहार , मुजफ्फरनगर में कराया गया जिसका समस्त व्यय शाखा द्वारा वहन किया गया और जीवन की आवश्यकता हेतु विवाह के समय दिया जाने वाला सभी सामान दिया गया और शाखा के सभी सदस्यों द्वारा इस पुनीत कार्य में धन व सामान के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नवीन सिंघल जी प्रान्तीय उपाध्यक्ष व श्री आर 0 के 0 सिंह जी प्रान्तीय महासचिव की गरिमा मई उपस्थिति रही , जिन्होंने वर – वधु को आशीर्वाद दिया । इस कार्यक्रम के संयोजक सर्व श्री शशिकान्त मित्तल , राजेश सिंघल , अनूप कुच्छल व अमित आत्रेय थे , जिन्होंने बहुत अच्छा आयोजन किया । कार्यक्रम में अध्यक्ष एडवोकेट सुगन्ध जैन , सचिव श्री लक्ष्मीकान्त मित्तल , कोषाध्यक्ष प्रवीण सिंघल व महिला संयोजिका श्रीमती आशा जैन व प्रगेश गौतम , कमल गोयल , सुनील गोयल , मुकेश गर्ग , मनोज गर्ग , अनिल गोपाल गर्ग , अनूप कुच्छल , महेन्द्र काम्बोज , मनीष चौधरी , राधेश्याम तायल , • राजीव मुंजाल , संजीव मित्तल , उपेन्द्र बंसल , प्रवीण गुप्ता , श्रीमती मीना गोयल , श्रीमती स्नेहा मित्तल , श्रीमती रेखा गर्ग आदि सभी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे और वर – वधु को आशीर्वाद दिया ।