नई सुपरफास्ट ट्रेन शुरू, दिल्ली से मात्र 3 घंटे में सहारनपुर तक का सफर होगा तय
नई सुपरफास्ट ट्रेन शुरू, दिल्ली से मात्र 3 घंटे में सहारनपुर तक का सफर होगा तय

मुजफ्फरनगर- सहारनपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर आज शाम से एमईएमयू ट्रेन को सुपरफास्ट बनाकर चलाया जा रहा है। यह ट्रेन आज शाम सहारनपुर से चलकर 7:57 बजे मुजफ्फरनगर पहुंची। इस ट्रेन में अन्य ट्रेनों के टिकट से 15 रुपये अतिरिक्त चार्ज किए जाएंगे। यह ट्रेन तीन घंटे में अपना सफर तय करेगी।
जिले में कोरोना काल से चार ट्रेन अभी बंद पडी हुई है। रेल यात्रियों ने इन ट्रेनों को चलाने की मांग की थी। दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने कई बार रेल मंत्रालय को पत्र भी लिखे थे। अब रेल मंत्रालय ने नई ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह नई ट्रेन आज शुक्रवार से सहारनपुर से शाम सवा सात बजे चलकर मुजफ्फरनगर सात बजकर सत्तावन मिनट पर पहुंची। इसके बाद आगे का सफर तय किया। अन्य बंद पडी ट्रेनों को जल्द चलाने की मांग की गई है।
यहां रुकेगी ट्रेन
– मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियायाबाद।
यह रहेगा किराया
– मुजफ्फरनगर से सहारनपुर-50 रुपये।
– मुजफ्फरनगर से मेरठ-50 रुपये।
– मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद -65 रुपये।
– मुजफ्फरनगर से दिल्ली-75 रुपये।
यह रहेगा समय
दिल्ली से चलकर मुजफ्फरनगर -सुबह 11 बजकर 39 मिनट।
सहारनपुर से चलकर मुजफ्फरनगर -शाम 7 बजकर 57 मिनट।
–
इन्होंने कहा-
यह नई ट्रेन 9 सितंबर से अपनी मंजिल का सफर शुरू करेगी। इसमें 15 रुपये किराया अतिरिक्त लगेगा-विपिन कुमार, रेलवे स्टेशन अधीक्षक।।
मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर आज जैसे ही यह ट्रेन पहुंची दैनिक रेल यात्री संघ के पदाधिकारियों ने रेल चालक सुरजीत सिंह को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और रेल मंत्री का धन्यवाद अदा किया।।