मुजफ्फरनगर

घर-घर तिरंगा लगाने के लिए प्रभात फेरी निकाली

घर-घर तिरंगा लगाने के लिए प्रभात फेरी निकाली


घर-घर तिरंगा लगाने के लिए प्रभात फेरी निकाली

मुजफ्फरनगर। आजादी का 75 वां महोत्सव कार्यक्रम में छोटूराम डिग्री कॉलेज में जागरूकता को लेकर कार्यक्रम हुआ। एसडी इंटर कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता हुई। राखी पब्लिक स्कूल में प्रभात फेरी निकाली गई।
चौधरी छोटू राम कॉलेज में सभी शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, एनसीसी के कैडेट्स तथा रोवर्स रेंजर्स, छात्र-छात्राओं ने बैठक की। प्राचार्य डॉ. नरेश मलिक ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा में हमें आगे बढ़कर सहयोग करना है। मेजर डॉ. विजय कुमार ढाका, डॉ. आईडी शर्मा ने विचार रखे। राणा कुमार, रफत अंजुम, खुशबू बालियान, वंशिका, भगत सिंह आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों को तिरंगे का वितरण किया गया। डॉ. जॉनी कुमार, अभिषेक सिंह, रोवर्स लीडर हरिओम शर्मा का योगदान रहा।

सनातन धर्म इंटर कॉलेज नियर रोडवेज में प्रधानाचार्य सोहन पाल सिंह के निर्देशन में स्वाधीनता संग्राम विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। संचालन कला प्रवक्ता राजबल सैनी एवं कला अध्यापक जय प्रकाश सिंह ने किया। प्रतियोगिता दो वर्गों में कराई गई। सीनियर वर्ग में राधिका सैनी प्रथम, रहीना द्वितीय, ज्योति और काजल कश्यप तृतीय स्थान पर रहीं। छात्रा लाइबा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में छात्रा हिना सलमानी प्रथम, अदिति द्वितीय, फैजल एवं शाकिब तृतीय स्थान पर रहे। गौरी शंकर, वंशिका सैनी, अर्शी, राहुल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
राखी पब्लिक स्कूल सोहंजनी तगान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रभात फेरी निकाली गई। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आजादी का 75 वां वर्ष मना रहा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!