मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद एन सी आर 1 के क्षेत्रीय अध्यक्ष तरुण शर्मा का प्रवास कार्यक्रम आयोजित*

*मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद एन सी आर 1 के क्षेत्रीय अध्यक्ष तरुण शर्मा का प्रवास कार्यक्रम आयोजित*

भारत विकास परिषद एन सी आर 1 के क्षेत्रीय अध्यक्ष आदरणीय तरुण शर्मा का प्रवास कार्यक्रम आज मुजफ्फरनगर में लिंक रोड स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता एवं विवेकानंद जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके पश्चात जिला महिला सहभागिता मानसी वर्मा द्वारा एवं नारायणी शाखा की महिला सदस्यो द्वारा वन्देमातरम गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष तरुण शर्मा जी का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सभी आए हुए सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा अपना परिचय सदन के सम्मुख रखा।
कार्यक्रम में आदरणीय तरुण शर्मा जी द्वारा विभिन्न विषयों पर शाखा सदस्यों एवं शाखा के कार्यों पर चर्चा की गई।इसके साथ ही संस्कार, सेवा, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण आदि विषयों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों के प्रश्नों का बहुत ही सुन्दर तरीके से समाधान किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सहसमन्वयक विशाल शर्मा किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन सचिव आदरणीय शरत चंद्रा , प्रांतीय अध्यक्ष सरल माधव , प्रांतीय महा सचिव अरुण खंडेलवाल ,शशि कांत मित्तल रामकुमार तायल , सुनील गर्ग , शिशुकांत गर्ग , जिला समन्वयक प्रवीण गुप्ता ,जिला मीडिया प्रभारी अकुल अग्रवाल एवं दिव्य शाखा,सम्राट शाखा, समृद्धि शाखा, शक्ति शाखा , अमेटी शाखा, संकल्प शाखा,मेन शाखा,विवेक शाखा,नारायणी शाखा आदि विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!