मुजफ्फरनगर
नवीन मंडी स्थल पर होने वाले श्री श्याम प्रभु खाटू जी के कार्यक्रम हेतु मंत्री कपिल अग्रवाल को किया निमंत्रित
नवीन मंडी स्थल पर होने वाले श्री श्याम प्रभु खाटू जी के कार्यक्रम हेतु मंत्री कपिल अग्रवाल को किया निमंत्रित

मंत्री कपिल देव अग्रवाल को श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के कीर्तन नवीन मन्डी स्थल पर दिनांक 25/9/2023 का निमंत्रण पत्र आयोजक यश कुमार व अध्यक्ष नवीन मन्डी व्यापार संघ संजय मिश्रा व मनीष चौधरी ,विशाल राजीव बसंल ने आमंत्रित किया गया, हारे के सहारे के प्रभु खाटू वाले श्याम का बड़ा ही भव्य कीर्तन शाम 7.00 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा जिसमें मध्य प्रदेश से गायिका अधिष्टा व अनुष्का धनबाद झारखंड से कृष्णा अग्रवाल अपने भजनों से भगवान खाटू श्याम व भक्तों को रिझाएगे