देश

बारिश में बह गए 24 लाख, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद, पहाड़ पर जगह-जगह आफत, देखें तस्वीरें

बारिश में बह गए 24 लाख, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद, पहाड़ पर जगह-जगह आफत, देखें तस्वीरें

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक कई जगहों पर भारी बारिश शुरू होने से भारी नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं। मूसलाधार बारिश से उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। कुमोला रोड में रात लगभग दो बजे दो ज्वैलरी की दुकानें सहित आठ दुकानें बह गई है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया। पीएनबी के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी ने बताया की बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे।

गंगोत्री हाईवे भी भूस्खलन के कारण नेताला और पकोड़ा नाला में मलबा आने से बंद है। यमुनोत्री हाईवे खरादी क्षेत्र में खोलने के प्रयास शुरू किए गए, लेकिन स्थानीय लोगों के साथ सैकड़ों यात्रियों के वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं। वहीं मसूरी में पांच घंटे से लगातार बारिश हो रही है। शहर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर जगह-जगह मलबा आ गया है। गज्जी बैंड के पास सड़क पर पेड़ गिर गए हैं। जिससे मार्ग बंद हैं। सड़क बंद होने की सूचना पर फायर और वन कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। फायर और वन कर्मियों ने पेड़ काटकर सड़क से हटा दिया है। फिलहाल मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है। वहीं, भट्टा गांव के पास पेड़ और मलबा सड़क पर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तरकाशी जिले के पुरोला नगर पंचायत में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। यहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
मसूरी में हाथीपांव-जार्ज एवरेस्ट सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा आ गए। इससे यहां आवाजाही ठप हो गई है।
वहीं टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर स्वांला के पास बुधवार शाम छह बजे मलबा आने और पत्थर लुढ़कने से आवाजाही बाधित हो गई।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!