घर में घुस रहे अज्ञात युवक पर महिला ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप, महिला घायल
घर में घुस रहे अज्ञात युवक पर महिला ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप, महिला घायल


दिनदहाड़े घर में घुसने का प्रयास कर रहे युवक ने विरोध करने पर महिला पर किया हमला, महिला ने अज्ञात युवक पर घर में लूट के इरादे से घुसने का लगाया आरोप
जनपद मुजफ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में लगातार अपराध मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत बदमाशों को पकड़ कर जेल के अंदर भी भेजा जा रहा है और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कार्यरत है लेकिन इतनी सख्ती के बावजूद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें दिनदहाड़े थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी रामपुरी में लूट के इरादे से घर में घुसे युवक ने महिला के सिर पर हमला कर दिया, और महिला घायल हो गई
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उत्तरी रामपुरी में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक सिरफिरे युवक ने महिला के सिर पर सिल पत्तर से हमला कर दिया। घायल पूनम ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब दोपहर 2 बजे एक अज्ञात युवक ने घर में घुसने की कोशिश की जिसका विरोध पूनम ने किया तो सिरफिरे युवक ने उसके दोनों हाथों को पीछे से पकड़ लिया जब महिला ने उसका विरोध किया तो अज्ञात युवक ने महिला के सिर पर सिल के पत्थर से हमला कर दिया और फरार हो गया। घटना की सूचना पाते ही पड़ोसियों ने घायल महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर घायल महिला का प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रिपोर्ट बनाकर घर भेज दिया। महिला के परिजनों ने थाना नगर कोतवाली पहुंचकर थाना नगर कोतवाल आनंद मिश्रा को तहरीर दी और अज्ञात युवक की गिरफ्तारी कर कार्यवाही की गुहार लगाई। घटना का पता चलते ही मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया

