बुढाना तहसील पर केंद्र की युवा विरोधी अग्निपथ योजना के खिलाफ देवेंद्र कश्यप के नेतृत्व में किया गया सत्याग्रह आंदोलन
बुढाना तहसील पर केंद्र की युवा विरोधी अग्निपथ योजना के खिलाफ देवेंद्र कश्यप के नेतृत्व में किया गया सत्याग्रह आंदोलन

मु.नगर बुढाना तहसील पर केंद्र की युवा विरोधी अग्निपथ योजना के खिलाफ देवेंद्र कश्यप के नेतृत्व में सत्याग्रह आंदोलन किया गया।
जिसमे देवेंद्र कश्यप ने कहा कि यह योजना देश के युवाओं के हित में नही है। ये युवाओं के भविष्य के लिये घातक होगी। देवेंद्र कश्यप ने राष्ट्रपति जी से मांग करते हुए कहा की अग्निपथ योजना को वापस किया जाए। उन्होंने भाजपा नेता के भाषण का विरोध करते हुए कहा कि जिस प्रकार भाजपा नेता ने अग्निपथ योजना को लेकर बयान दिया था की अगर भाजपा कार्यालय में गार्ड की जरूत होगी तो में अग्निवीरो को प्राथमिकता दूंगा। ये भाजपा सरकार देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है सत्याग्रह में अग्निपथ योजना की वापसी की मांग करते हुए महामहीम राष्ट्रपति जी के नाम co बुढाना के माध्यम से एसडीएम साहब को ज्ञापन दिया। जिसमें अनिल दत्त शर्मा संगठन प्रभारी, संजीव कश्यप, इक़बाल जौला, संजय कश्यप, सचिन कश्यप, आनन्द कश्यप, रामकुमार कश्यप, ब्रजमोहन कश्यप, चौ पवन कश्यप, आबिद हबीबपुर, अर्जुन कश्यप,कपिल कश्यप, आदि सैकड़लोग उपस्तिथ रहे।