*भारत विकास परिषद अमेटी संस्कृति सप्ताह के द्वितीय कार्यक्रम के रूप में गौ माता सेवा कार्य का आयोजन*
*भारत विकास परिषद अमेटी संस्कृति सप्ताह के द्वितीय कार्यक्रम के रूप में गौ माता सेवा कार्य का आयोजन*

🕉️🚩🕉️
भारत विकास परिषद अमेटी द्वारा *संस्कृति सप्ताह के द्वितीय सेवा कार्य का आयोजन शिवजी के नंदी की गऊशाला,* शामली रोड पर आयोजित किया गया।
आज का यह कार्यक्रम *जगत जननी कामधेनु गऊ माता की सेवा (चोकर, हरा चारा, नमक, फल एवं दवाईयों द्वारा) एवं दर्शन-पूजन* के रूप में आयोजित किया गया
अमेटी शाखा अध्यक्ष शलभ गर्ग ने बताया की गौ माता में 33 कोटी देवी देवताओं का निवास होता है अतः हमें इनकी नित्य प्रति सेवा करनी चाहिए अतः अमेटी परिवार द्वारा यह सेवा कार्यक्रम प्रति माह नगर की विभिन्न गऊ शालाओं में जाकर गऊ माता की सेवा हरे चारे, हरी सब्जियां, चोकर, गुड, नमक, फल इत्यादि के द्वारा की जाती है एवं बीमार गऊ माता के लिए दवाईयों की व्यवस्था भी की जाती है।
आज की कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि संजय मिश्रा (अध्यक्ष मुज़फ्फरनगर मेन शाखा), अभिभावक गणों में अनिता जैन ,* का सानिध्य प्राप्त हुआ। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की।
इस धर्मार्थ कार्य में परिवार के सदस्य संस्कृति सप्ताह चेयरमैन नितिन गोयल व अमित तायल के साथ साथ अभिलक्ष मित्तल अंशुल जैन मितिन मित्तल अकुल अग्रवाल अनुज गर्ग अरविंद शर्मा नवनीत मित्तल निकुंज गर्ग नितिन गुप्ता नितिंन जैन पंकज गर्ग सचिन सिंघल शलभ गर्ग एवं मातृशक्ति प्रिया अग्रवाल आकांशा गर्ग चित्रा गोयल नीना जैन भावना गुप्ता शिल्पा गर्ग एवं प्यारे बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
*अंशुल गोयल (सचिव)*
टीम 2024 -25