साइबर टीम ने वापस कराये 34,000/- रुपये”
साइबर टीम ने वापस कराये 34,000/- रुपये"

थाना खतौली, मुजफ्फरनगर
➡️अवगत कराना है कि आवेदक श्री ताहिर अली पुत्र मौ0 सुलेमान द्वारा थाना खतौली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा “YONO” एप के माध्यम से 29,000/- रुपये की धोखाधडी की गयी है।
थाना खतौली पर नियुक्त साइबर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *सम्पूर्ण धनराशि 29,000/- रुपये को आवेदक के खाते में वापस* कराया गया।
➡️आवेदक श्री अरविन्द कुमार पुत्र सन्तरपाल निवासी भूड़ थाना खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा “गूगल पे” के माध्यम से 5,000/- रुपये की धोखाधडी की गयी है।
थाना खतौली पर नियुक्त साइबर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक एवं गूगल पे को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *सम्पूर्ण धनराशि 5,000/- रुपये को आवेदक के खाते में वापस* कराया गया।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*