विधायक और BDO ने ग्राम रामपुर में श्मशान घाट का किया भूमि पूजन
विधायक और BDO ने ग्राम रामपुर में श्मशान घाट का किया भूमि पूजन

मुजफ्फरनगर में आज ग्राम पंचायत रामपुर में विधायक प्रमोद उटवाल एवं डॉक्टर नेहा शर्मा खंड विकास अधिकारी सदर व अन्य सहयोगी अधिकारियों एवं सम्मानित ग्रामवासियों की उपस्थिति में श्मशान घाट निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया गया। यह भूमि 510 वर्ग मीटर श्री जवाहर लाल शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत को दान स्वरूप प्रदान की गई है।
आपको बता दे विगत महीने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल व रामपुर ग्रामवासियों कि मांग पर श्मशान घाट बनाने के आदेश जिला प्रसासन को दिए थे क्योंकि रामपुर ग्रामवासियों को शवो का दाह संस्कार करने के लिए काफी दूर काली नदी बावन दर्रे के पास जाना पड़ता था ओर बरसात धूप व आंधी आदि में ग्रामवासियों को दाह संस्कार करने में दिक्कत आती थी, इसी के निदान के लिए आज विधायक प्रमोद ऊँटवाल व बीडीओ डॉक्टर नेहा शर्मा ने जमीन दान दाता जवाहर लाल शर्मा सहित भूमि पूजन कार्यक्रम किया। वही दोनो ने दानदाता जवाहर लाल जी का आभार प्रकट कर धन्यवाद अदा किया और श्मशान घाट के लिए पुण्य का कार्य करने के लिए उनकी जमकर प्रसंसा कि।