NC छात्रावास खाली कराने पर मचा बवाल, छात्रों ने किया प्रदर्शन
NC छात्रावास खाली कराने पर मचा बवाल, छात्रों ने किया प्रदर्शन

विश्वविद्यालय के नाथ चंद्रावत (एनसी) छात्रावास में बुधवार की देर रात युवकों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट हुई। दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड फायरिंग भी की गई। एनसी के साथ कबीर छात्रावास के दो कमरों में आग लगा दी गई।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के नाथ चंद्रावत (एनसी) छात्रावास को खाली करने का निर्देश जारी किया था। इसे लेकर शुक्रवार को छात्रों ने बवाल कर दिया। छात्रों ने तरंग ओवर ब्रिज पर जाम लगा दिया। इससे आम लोगों को परेशानी का समाने करना पड़ा। पुलिस प्रशासन ने किसी तरह छात्रों को समझाकर शांत कराया। वहीं कुछ छात्र विश्वविद्यालय के मेन गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि बृहस्पवितार को वार्डेन एसके सिंह के निर्देश को चस्पा कर दिया गया था। छात्रावास में 61 विद्यार्थी रह रहे हैं।
बता दें कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के नाथ चंद्रावत (एनसी) छात्रावास में बुधवार की देर रात युवकों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट हुई। दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड फायरिंग भी की गई। एनसी के साथ कबीर छात्रावास के दो कमरों में आग लगा दी गई।
देर रात गोली चलने और आगजनी की सूचना पाते ही कैंट पुलिस के साथ एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में वार्डेन की तहरीर पर हत्या की कोशिश, मारपीट, आगजनी की धाराओं में हिमांशु सिंह और यशपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।