ब्रेकिंग न्यूज़

नीट 2022 की प्रवेश परीक्षा में इंपल्स एकेडमी के छात्र छात्राओं ने किया ने जिले का नाम रोशन

नीट 2022 की प्रवेश परीक्षा में इंपल्स एकेडमी के छात्र छात्राओं ने किया ने जिले का नाम रोशन

इंपल्स एकेडमी की छात्रा खुशी ने नीट 2022 की प्रवेश परीक्षा में 650 अंक से 4165 रैंक प्राप्त की, खुशी की माता श्रीमती रीतू और पिता श्री रामकुमार जी,जो की एक प्राइवेट जॉब करते है, अपनी पुत्री की इस सफलता से अत्यधिक प्रसन्न है।
नंदिनी ढींगरा ने 631 अंक प्राप्त कर 8,927 रैंक हासिल की। गांधी कॉलोनी गली नं० 12 निवासी श्री प्रमोद ढींगरा और श्रीमती पूनम ढींगरा की पुत्री ने नीट में उच्च रैंक हासिल कर अपने और अपने परिवार के सपने को साकार किया।
इंस्टीट्यूट की अन्य छात्राएं अनम ने 636, इंद्री ने 602, और सपना ने 580 ( SC कैटेगिरी ) अंक प्राप्त कर अपना सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थान सुनिश्चित किया।
संस्थान के ही छात्र अंश मित्तल ने 612 अंक लाकर अपने प्रथम प्रयास में ही एम०बी०बी०एस० के लिए सफलता प्राप्त की।
नई मंडी निवासी अंश के माता पिता दोनो ही डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर है। पिता डा० संजीव कुमार मित्तल, डी०ए०वी० डिग्री कॉलेज में फिजिक्स के प्रोफेसर और माता डा० रीना मित्तल, के० के० जैन पी०जी० कॉलेज, खतौली में गणित की प्रोफेसर है। और बड़ी बहन डा० पाखी मित्तल, जी० एस० वी० एम० मेडिकल कॉलेज से एम०बी०बी०बी०एस० है। पुत्र और पुत्री के डॉक्टर बनने से परिवार में खुशी का माहौल है। इंपल्स एकेडमी के डायरेक्टर ए० पी० मुदगल और सभी शिक्षकों ने नीट रैंकर्स का प्रतिष्ठान में अभिनंदन किया और सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय फिजिक्स के सर ए० पी० मुदगल, केमिस्ट्री के रवि चौधरी, जूलॉजी की मैडम रोमिता शर्मा, बॉटनी के सर अंकित भारद्वाज एवं सर एस० के० शर्मा द्वारा दी गई कोचिंग और मार्गदर्शन को दिया है। सभी का कहना है कि इंस्टिट्यूट की पाठ्य सामग्री, लगातार टेस्ट और विशेषकर स्मार्ट क्लास से एवं रोज 10 घंटे की सभी विषयों की अनुशासित पढ़ाई के कारण ही इतनी कठिन परीक्षा में यह शानदार सफलता हासिल हो पाई है। राज्य सरकार मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी ने भी सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर सभी का हौसला बढ़ाया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!