खतरे में लालू के लाल तेज प्रताप यादव के विधायकी, अब पटना हाई कोर्ट करेगा फैसला
खतरे में लालू के लाल तेज प्रताप यादव के विधायकी, अब पटना हाई कोर्ट करेगा फैसला

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, तेज प्रताप यादव की निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर पटना हाई कोर्ट इन दिनों सुनवाई कर रहा है। जस्टिस वीरेंद्र कुमार ने विजय कुमार यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को इश्यू फ्रेम कर अगली सुनवाई में पेश होने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से तेज प्रताप यादव राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था। विजय कुमार यादव ने तेज प्रताप के निर्वाचन को कोर्ट में चुनौती दी है
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने बताया कि तेज प्रताप यादव ने चुनाव के लिए किए गए नामांकन में जानबूझकर अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है। प्रताप यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन 16 अक्टूबर 2020 को दायर किया था। आपको बता दें कि समस्तीपुर के हसनपुर से तेज प्रताप यादव अपने करीबी जदयू के प्रत्याशी को लगभग 20000 वोटों से हराया था। तेज प्रताप को 80991 वोट मिले थे जबकि जदयू उम्मीदवार राजकुमार राय को 59852 वोट मिले थे।