*डॉ रवि प्रकाश (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, प.उ.प्र.,भाजपा एससी मोर्चा) ने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से मुलाकात कर एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु मेरठ में आवासीय छात्रावास परिसर बनवाने के लिए सौंपा मांग पत्र*
*डॉ रवि प्रकाश (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, प.उ.प्र.,भाजपा एससी मोर्चा) ने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से मुलाकात कर एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु मेरठ में आवासीय छात्रावास परिसर बनवाने के लिए सौंपा मांग पत्र*

आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से लखनऊ स्थित उनके कार्यालय भागीदारी भवन में डॉ रवि प्रकाश क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने भेंट कर अनुसूचित वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु मेरठ में शासकीय छात्रावास एवं केंद्र सरकार की बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के अन्तर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए आवासीय छात्रावास परिसर बनवाने हेतु मांग पत्र सौंपा।
उक्त मांग पत्र में एस सी वर्ग के विद्यार्थियों की समस्या की गंभीरता को समझते हुए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने तुरंत मेरठ के समाज कल्याण अधिकारी सुनील सिंह से फोन पर बात करके छात्रावास हेतु जल्द ही जमीन चिन्हित करने एवं इस विषय में जनपद के अन्य उच्च अधिकारियों से इस विषय में विस्तृत चर्चा करते हुए उसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द अपने कार्यालय में भेजने हेतु निर्देशित किया।
समाज कल्याण मंत्री ने कहा केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार वंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं की सुगम एवं बेहतर शिक्षा के लिए आवासीय छात्रावास परिषद बनाने हेतु गंभीर है। इसके लिए सरकार ने बजट में अलग से व्यापक व्यवस्था भी की है।
चर्चा के दौरान भाजपा नेता डॉक्टर रवि प्रकाश ने कहा कि उम्मीद है जल्दी ही मेरठ में वंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु उच्च कोटि के छात्रावास का सपना पूरा होगा।
इस दौरान साथ में सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट कपिल गौतम प्रेम, डॉ राहुल, शिवम जाटव, गौरव जाटव आदि साथ रहे।