ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

MP के गंजबासौदा हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, सहायता देने की करी घोषणा

MP के गंजबासौदा हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, सहायता देने की करी घोषणा

MP के गंजबासौदा हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, सहायता देने की करी घोषणा

भोपाल। मध्य प्रदेश के गंजबासौदा में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

दरअसल प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया गया, जिसमें उनके द्वारा दुख और संवेदनाएं व्यक्त की गई है। उन्होंने ट्वीट कर उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश के विदिशा में हुए हादसे से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF की तरफ से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे।

बता दें कि गंजबसौदा में गुरुवार शाम को पानी भरने गई एक बच्ची कुएं के अंदर गिर गई। बच्ची को बचाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे वे भी कुएं के भीतर गिर गए। 24 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं 11 लोगों के शव भी मलबे से निकाले गए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!