मुजफ्फरनगर–हाईटेक चेकपोस्ट भूराहेडी का उद्धाटन
मुजफ्फरनगर--हाईटेक चेकपोस्ट भूराहेडी का उद्धाटन

*”हाईटेक चेकपोस्ट भूराहेडी का उद्धाटन”*
थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि अंतर्राज्यीय (उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड) बॉर्डर पर आने-जाने वाले प्रत्येक वाहनों की निगरानी तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु नई चेकपोस्ट भूराहेडी (थाना पुरकाजी) स्थापित की गयी है। भूराहेडी चेकपोस्ट का उद्धाटन आज दिनांक 12.04.2022 को *SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा* किया गया।
*मुख्य बिन्दु-*
➡️ भूराहेडी चेकपोस्ट थानाक्षेत्र पुरकाजी में नेशलन हाईवे 334 पर स्थित है। अंतर्राज्यीय (उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड) बॉर्डर होने के कारण भारी संख्या में वाहनों की आवागमन इस स्थान से होता है, *यह चेकपोस्ट उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति एवं वाहन की निगरानी करेगी*।
➡️ यह चेकपोस्ट आधुनिक उपकरणों से लेस है, यह जनपद की ANPR (Automatic Number Plate Recognition) CCTV कैमरा सिस्टम युक्त पहली चेकपोस्ट है, जिसमें *आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की नंबरप्लेट कैमरा ऑटोमैटिक रिकॉर्ड करके रखेगा*।
➡️चेकपोस्ट व उसके आस-पास लगे सभी CCTV कैमरे हाई-डेफिनेशन है जिसमें जूम-इन की सुविधा उपलब्ध है।
➡️ चेकपोस्ट में 24*7 पुलिसकर्मी उपलब्ध रहेंगे जो वाहनों की निगरानी/चेकिंग के साथ-साथ जरुरतमंद लोगों की मदद भी करेंगे। चेकपोस्ट में हर समय पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गयी है।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*