चोरी की क्रेटा व फॉक्सवेगन गाडी सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी की क्रेटा व फॉक्सवेगन गाडी सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना खतौली, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि अपराध की रोकथाम हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 03.04.2022 को थाना खतौली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को चोरी की गाडियों के साथ गंगधाडी मोड से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* शोभित उर्फ संदीप पुत्र अशोक कुमार चौहान निवासी ग्राम दैहोड थाना खतौली मुजफ्फरनगर, हाल पता- शास्त्री नगर थाना मेडिकल जनपद मेरठ।
*2.* प्रदीप कुमार पुत्र अक्षय कुमार निवासी ग्राम दाहोड थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* सुनील कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी अद्वेत विहार भूड थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
*1.* ह्यूंडाई क्रेटा कार फर्जी नम्बर प्लेट- UK 06 AM 9091 लगी।
*2.* फॉक्सवेगन वेन्टो कार फर्जी नम्बर प्लेट- HR 24 U 1796 लगी।
*3.* UK 06 AM 9091 व HR 24 U 1796 की फर्जी आरसी।
*नोट-* अभियुक्तों द्वारा चोरी की गाडियों को किससे खरीदा गया इसकी जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*