“100% बरामदगी के साथ चोरी के अभियोग का अनावरण, 03 चोर अभियुक्त गिरफतार”
"100% बरामदगी के साथ चोरी के अभियोग का अनावरण, 03 चोर अभियुक्त गिरफतार"

“100% बरामदगी के साथ चोरी के अभियोग का अनावरण, 03 चोर अभियुक्त गिरफतार”
थाना खतौली, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 21.08.2021 की रात्रि को थाना क्षेत्र खतौली में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर मे घुसकर चोरी की गयी था। जिसके सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था।
थाना खतौली पुलिस द्वारा महज 24 घंटे के अंदर उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम –
1- अहमद पुत्र सलीम निवासी थानेश्वर मन्दिर रोड़, बुढाना मोड़ थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
2- जुनैद पुत्र युसुफ निवासी मौ0 इस्लामनगर कस्वा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
3- फरमान पुत्र अनवार निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरणः –
1- 01 तमन्चा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
2- 02 नाजायज छुरा
3- 01 स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल नं0- DL 7S BW 0404
4- 01 लेपटॉप सोनी, 03 मोबाइल, 11 हजार रुपये नकद- चोरी किए हुए (थाना खतौली पर पंजीकृत CN- 474/21 US-457380,411 IPC से सम्बन्धित)
5- 07 पैकेट काजू व 08 पैकेट पिस्ता (थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत CN- 516/21 US-380,411 IPC से सम्बन्धित)
नोटः – अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र खतौली के साथ साथ उनके द्वारा दिनांक 19.08.2021 की रात्रि को थाना क्षेत्र कोतवाली नगर स्थित खालापार में एक दुकान से मेवा चोरी किए गए थे।
गिरफ्तार अभियुक्त फरमान उपरोक्त के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास, गैगस्टर, गुण्डा एक्ट जैसी अन्य धाराओं में लगभग 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस