उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरशिक्षा

SSP अभिषेक यादव ने एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल द्वारा आयोजित केरियर काउंसलिंग सेशन में विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

SSP अभिषेक यादव ने एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल द्वारा आयोजित केरियर काउंसलिंग सेशन में विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

*”केरियर काउंसलिंग सेशन”*

जनपद मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि स्कूली बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए आज दिनांक 15.04.2022 को एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल द्वारा केरियर काउंसलिंग सेशन का आजोजन किया गया। इस दौरान *SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को हाई-स्कूल और इंटरमीडिएट के बाद भविष्य के लिए किन विषयों का चुनाव कैसे करें, इसके बारे में जानकारी दी गयी*।

SSP महोदय द्वारा बच्चों को करियर चुनाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि केरियर आपसे ही शुरू होता है, आपका व्यक्तित्व, आपका शौक, आपका रुझान ही आपके करियर के चनाव में सहायक होगा| बस ज़रूरत है तो सही समय पर अपने रूचि का पता लगाने की और उसके बारे में जानने की, इन सब में आप अपने पेरेंट्स की सहायता ले सकते हैं| SSP महोदय द्वारा बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी भी दी गयी तथा जीवन सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया गया।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!