क्लैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 वे वित्त आयोग की बैठक का किया गया आयोजन
क्लैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 वे वित्त आयोग की बैठक का किया गया आयोजन

*बैठक– 15 वे वित्त आयोग*
आज *दिनांक 07.06.2022* को जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में 15 वे वित्त आयोग की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत में 15 वे वित्त आयोग के कार्यो का समय पर एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिशासी अधिकारियों को दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के 2 प्रस्ताव कुल लागत 70 लाख 35 हजार, नगर पालिका परिषद, खतौली के 21 प्रस्तावों कुल लागत 2 करोड 90 लाख, नगर पंचायत बुढाना के 19 प्रस्तावों कुल लागत 01 करोड 41 लाख, नगर पंचायत जानसठ के 09 प्रस्तावों पर कुल लागत 71 लाख 17 हजार, नगर पंचायत मीरापुर के 06 प्रस्ताव कुल लागत 96 लाख 57 हजार, नगर पंचायत चरथावल के कुल 06 प्रस्तावों कुल लागत 80 लाख 44 हजार, नगर पंचायत शाहपुर के 15 प्रस्तावों पर कुल लागत 70 लाख 37 हजार रुपयों के 07 स्थानीय निकायों में निर्माण एवं विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गयी। तथा कहा कि 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से कराये गये कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निकायों में लगाये गये समस्त अवैध होर्डिग्स को तत्काल रुप से हटाया जायेे तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में खुली निलामी के माध्यम से विज्ञापन दाताओं से टैक्स वसूला जाये जिससे कि स्थानीय निकायों की आय मे वृद्वि की जा सकें।
उक्त बैठक में समस्त नगर पालिकाओ/नगर पंचायतो के अध्यक्ष/अध्यक्षा एवं अधिशासी अधिकारी उपस्थ्ति रहे।