थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ज्वैलर्स की दुकान से अंगूठीयाँ चोरी के अभियोग का सफल अनावरण। सर्राफा दुकानो से चोरी करने वाले गिरोह के 02 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की गयीं 04 अंगूठियाँ बरामद
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ज्वैलर्स की दुकान से अंगूठीयाँ चोरी के अभियोग का सफल अनावरण। सर्राफा दुकानो से चोरी करने वाले गिरोह के 02 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की गयीं 04 अंगूठियाँ बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री कुलदीप कुमार व प्र0नि0 श्री आनन्द देव मिश्रा थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 17.10.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ज्वैलर्स की दुकान से अंगूठियाँ चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तगण को बुढाना मोड़ तिराहा से शामली की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की गयी 04 अंगूठियाँ बरामद की गयी हैं।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 15.10.2022 को वादी द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उनकी कटहरा मोटियान स्थित सर्राफा दुकान से 02 अज्ञात बुर्कानशी महिलाओं द्वारा 12 सोने की अंगूठियां चोरी करने की घटना कारित की गयी है। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 661/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जी रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1. आदिल पुत्र रहीसुद्दनी निवासी जाकिर कालोनी थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ।
2. फरहा अदिबा उर्फ सन्नर पुत्री अब्दुल कलाम निवासी हापुड़ रोड थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ।
*बरामदगीः-*
➡️04 अंगूठियाँ पीली धातु (थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 661/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्ता फरहा अदिबा उर्फ सन्नर द्वारा बताया गया कि वह, उसकी बहन दरक्शा पत्नी फरीद निवासी जाकिर कालोनी थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ तथा अभियुक्त आदिल उपरोक्त द्वारा गिरोह बनाकर सर्राफा की दुकानों पर चोरी करते थे तथा चोरी का माल बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण से पूछताछ तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकाश में आई अभियुक्ता दरक्शा उपरोक्त की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री जयवीर सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
2. म0उ0नि0 श्रीमती पायल शर्मा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
3. है0का0 366 अशोक खारी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
4. है0का0 121 रोहताश सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
5. है0का0 249 राजीव भारद्वाज थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
6. का0 191 तरुणपाल थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
7. का0 1071 मौ0 अलीम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
8. म0का0 1197 चंचल थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*