*वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर में “वामा वेलनेस कैम्प” (होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर) का किया गया आयोजन*
*वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर में "वामा वेलनेस कैम्प" (होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर) का किया गया आयोजन*


पुलिस परिवार के कल्याणार्थ वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 04.01.2026 को रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर स्थित बहुउद्देशीय हॉल में “वामा वेलनेस कैम्प” (होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर) का आयोजन किया गया।
कैम्प का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की धर्मपत्नी एवं वामा सारथी समिति मुजफ्फरनगर की नोडल डॉ0 नीलम राय द्वारा किया गया। उद्घाटन उपरांत उन्होंने पुलिस परिवार के सदस्यों से भेंट कर उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं एवं समस्याओं की जानकारी ली तथा इस प्रकार के स्वास्थ्य-संबंधी कार्यक्रमों को नियमित रूप से संचालित किए जाने पर विशेष बल दिया। शिविर में भारी संख्या में पुलिस परिवारों ने भाग लिया जिन्हे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा होम्योपेथिक पद्धत्ति के आधार पर उपचार, दवाई एवं चिकित्सीय सलाह दी गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी जानसठ रूपाली राय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय ऋषिका सिंह, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*पुलिस परिवार के लिए विशेष पहल-*
डॉ0 नीलम राय ने कहा कि पुलिसकर्मियों के कठोर व चुनौतीपूर्ण ड्यूटी शेड्यूल को देखते हुए उनके परिवारों का स्वास्थ्य एवं सुरक्षा भी विभाग की प्राथमिकता है। वामा सारथी का उद्देश्य पुलिस परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराना है। साथ ही उन्होने कहा कि “पुलिस बल की कार्यक्षमता तभी सुनिश्चित हो सकती है जब उनके परिवार स्वस्थ और सुरक्षित हों। वामा सारथी द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम पुलिस परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर निरंतर आयोजित किए जाएंगे।”
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

