चौधरी छोटू राम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में छात्र छात्राओं को वोटर रजिस्ट्रेशन हेतु कार्यक्रम का आयोजन
चौधरी छोटू राम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में छात्र छात्राओं को वोटर रजिस्ट्रेशन हेतु कार्यक्रम का आयोजन

कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी मुजफ्फरनगर के पत्र के आलोक में तथा प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार मलिक के निर्देशन में नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का संयुक्त संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी व मतदाता रजिस्ट्रेशन के कोऑर्डिनेटर श्री अभिषेक सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जॉनी कुमार तथा मतदाता रजिस्ट्रेशन के कोऑर्डिनेटर डॉ. टेशू कुमार ने किया l सर्वप्रथम श्री अभिषेक सिंह ने छात्रों को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए यह बताया कि ऐसे सभी छात्र जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वह सभी अपने नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करा ले तथा उनके परिवार में यदि कोई भी ऐसा सदस्य है जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उनका भी पंजीकरण मतदाता सूची में करवा ले तथा डॉक्टर जॉनी कुमार ने मतदान प्रतिशतता बढ़ाने हेतु छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे अपने परिवार में तथा आसपास लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें तथा डॉ. टेशू कुमार ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में स्थापित “वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष संख्या-29” तथा मतदान पंजीकरण हेतु हेल्पडेस्क के रूप में स्थापित दोनों छात्रों भगत सिंह व अनुज कुमार की भी जानकारी दी I कार्यक्रम कों सफ़ल बनाने में डॉ आर्या पी एस का विशेष योगदान रहा ।