मुजफ्फरनगर
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दाल की दुकानों में मसालों की दुकानों पर किया गया निरीक्षण
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दाल की दुकानों में मसालों की दुकानों पर किया गया निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर- जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नवीन मंडी में दाल की दुकानें एवं मसाले की दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण उपरांत दाल व मसाले के 36 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। कार्यवाही करने वाली टीम में विवेक कुमार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अनिल कुमार कौशल, प्रेम कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार , विकास कुमार, राजीव कुमार व अशोक कुमार सम्मिलित रहे। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ चमन लाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर उक्त नमूनों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही संपादित की जाएगी