मुजफ्फरनगर

*मैक्स अस्पताल, पटपड़गंज के डॉक्टरों ने 36 वर्षीय महिला के मल्टिपल हर्नियास का किया सफल इलाज*

*मैक्स अस्पताल, पटपड़गंज के डॉक्टरों ने 36 वर्षीय महिला के मल्टिपल हर्नियास का किया सफल इलाज*

मेरठ – 20 मई 2025: मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, पटपड़गंज के डॉक्टरों ने एक 36 वर्षीय महिला का सफलतापूर्वक इलाज किया, जो पिछले तीन वर्षों से मल्टिपल हर्नियास की समस्या से जूझ रही थीं। इनमें सबसे बड़ा हर्निया लगभग 7-8 सेंटीमीटर का था, जो आकार में एक संतरे के बराबर था।

इस जटिल केस का नेतृत्व मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज के जनरल एवं रोबोटिक-लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. दरप्रीत सिंह बंमराह ने किया। उन्होंने और उनकी टीम ने मिनिमली इनवेसिव रोबोट असिस्टेड सर्जरी के माध्यम से महिला का सफल इलाज किया।

केस की जानकारी देते हुए डॉ. दरप्रीत सिंह बंमराह ने बताया, “ हर्षलता जैन पिछले 2-3 वर्षों से वेंट्रल हर्निया (शरीर के आगे की ओर हर्निया) से पीड़ित थीं। उन्हें लगातार पेट में दर्द और सूजन की शिकायत थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी। उन्होंने पहले भी दो बार अन्य अस्पतालों में हर्निया की सर्जरी करवाई थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। जब उन्हें हमारे आपातकालीन विभाग में लाया गया, तो वे पेट में तीव्र दर्द से परेशान थीं। जांच के बाद उनके पेट की दीवार में कई हर्निया डिफेक्ट पाए गए, जिनमें सबसे बड़ा लगभग 7-8 सेमी का था, जो एक संतरे के आकार का था।”

डॉ. बंमराह ने आगे बताया, “चूंकि मरीज की पहले की सर्जरियां असफल रही थीं और केस काफी जटिल था, इसलिए हमने रोबोट असिस्टेड सर्जरी वेंट्रल हर्निया रिपेयर सर्जरी करने का सुझाव दिया। रोबोटिक सर्जरी हमें ऐसे जटिल मामलों में अधिक सटीकता और नियंत्रण के साथ ऑपरेट करने में मदद करती है।”

यह सर्जरी चार घंटे में बिना किसी जटिलता के पूरी कर ली गई और मरीज को सर्जरी के दो दिन बाद ही छुट्टी दे दी गई। उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए कुछ विशेष सावधानियों की सलाह दी गई है।

जो मरीज लंबे समय से हर्निया से पीड़ित हैं या जिनकी पहले की सर्जरियां असफल रही हैं, उनके लिए रोबोटिक हर्निया रिपेयर एक सुरक्षित और अधिक प्रभावी विकल्प है। इससे तेज़ रिकवरी, कम दर्द और सामान्य जीवन में जल्दी वापसी संभव होती है। रोबोटिक सर्जरी सर्जनों को बेहतर सटीकता, नियंत्रण और विज़ुअलाइजेशन प्रदान करती है, जिससे ऑपरेशन का परिणाम और भी बेहतर होता है।

For More Information, Contact – CN Network Media Services
Bineet Rai – +91 84473 98349

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!